sapne me bandar dekhna kaisa
दोस्तो भारत में बंदर को भगवान बजरंग बाली का संकेत माना जाता है और हम इस सपने को ये सोचकर छोड़ देते है, की हमारे सपने में तो भगवान बजरंग बाली का प्रतीक आया है तो हमारे लिए अच्छा ही होगा, पर दोस्तों आपको पता है की दुनिया मैं हर एक चीज के दो पहलू होते है अच्छाई और बुराई अच्छाई की बात करते है तो बुराई भी साथ-साथ चलती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Would you like to make money with an investment of ₹5 rupees?
आज हम आपको सपने में बंदर देखना का मतलब क्या होता है कि जानकारी देने वाले हैं। हिंदू शास्त्र अनुसार सपने में बंदर दिखाई देता है इसका अर्थ यह है कि आप पर राम भक्त हनुमान जी का हाथ है।
आप हनुमान जी की तरह मानसिक और शारीरिक रूप से बलवान होने वाले हैं। हिंदू धर्म में बंदर को हनुमान जी का अवतार माना जाता है इसीलिए यदि आपको असल जीवन में भी बंदर दिखाई दे तो बंदर को केले और चने खाने को देना चाहिए। ऐसा करने से आप पर हनुमान जी की कृपा आशीर्वाद बनी रहेगी।
क्योंकि सपने में दिखाई देने वाला हर दृश्य हमारे जीवन से जुड़ा होता है और एक संकेत देता है, इसीलिए हमें सपनों का मतलब जानना बेहद जरूरी है। सपने में बंदर देखना शुभ या अशुभ हो सकता है लेकिन यह परिस्थिति पर निर्भर करता है।
इसीलिए आपको सपने में बंदर किस रूप मैं दिखाई देता है वह याद रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बंदर से जुड़ी सपने की जानकारी यानी बंदर का स्वप्न फल शुभ या अशुभ होता है इसके बारे में बताएंगे।
हिंदू धर्म अनुसार बंदर को हनुमान भगवान का रूप माना जाता है। इसीलिए आपके सपने में जो बंदर आता है तो आपको लगता है कि स्वयं श्री राम भक्त हनुमान जी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं और आप बलवान होने वाले हैं । आप हर समस्या का सामना कर सकते हैं और उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि बंदर हनुमान जी का प्रतीक है और अगर आपके सपने में बंदर दिखाई देता है तो इसे आप अच्छा फल मानते हैं तो यह कुछ हद तक सही है।
कई लोग सपने में बंदर देखना अशुभ मानते हैं। वह ऐसा सोचते हैं कि सपने में बंदर दिखाई देता है इसका अर्थ यह है कि भगवान हनुमान उनसे नाराज है और उन्हें कुछ कहना चाहते हैं। कोई बात या कोई इशारा देना चाहते हैं जिसके कारण बंदर आपके सपने में आता है।
इसी तरह सपने में बंदर देखना कोई लोग शुभ मानते हैं तो कोई अशुभ मानते हैं। आय देखें सपने में बंदर के अलग रूप देखने का क्या मतलब होता है।
शायद हनुमान जी आप से नाराज हैं और वही नाराजगी जताने के लिए बंदर आपके सपनों में आता है। यह सोचकर कई लोग बंदर को केले और चने खिलाते हैं और सोचते हैं कि ऐसा करने से भगवान हनुमान उनसे खुश हो जाएंगे और नाराजगी दूर हो जाएगी। लेकिन यह हनुमान जी को प्रसन्न करने का उपाय नहीं है। आपको शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाना चाहिए उन पर तेल और फूल चढ़ाना चाहिए। साथ ही अगर आप शनिवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखें तो बहुत अच्छा होगा। हिंदू धर्म अनुसार शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाना और हनुमान जी का व्रत रखना हनुमान जी को प्रसन्न करने का उपाय है।
यदि आपके सपने में बंदर को कुछ खाते हुए दिखाइए देता है इसका अर्थ यह है कि आपके परिवार पर दरिद्रता का साया है। पैसे की कमी या आपका पैसा डूबने वाला है। यदि कोई बड़ा व्यापारी सपने में बंदर को कुछ खाते हुए देख ले तो उसके लिए यह बहुत अशुभ होता है क्योंकि सपने में बंदर को खाते हुए देखना यानी व्यापार में बड़ा नुकसान या पैसे का गोलमाल होने का संकेत है। पैसे की समस्या ना हो इसीलिए आपको पैसों से जुड़े कार्य को कुछ समय के लिए डाल देना चाहिए और व्यापार या घर में शान दिल दिमाग से काम करना जरूरी है। सपने में बंदर को खाते हुए देखना एक इशारा है जिससे आप होने वाले नुकसान से बन सकते हैं।
sapne me sapne me chappal dekhna sapne me chawal dekhna sapne me chiti dekhna Sapne Me Gober Dekhna sapne me lash dekhna sapne me ullu sapne me ullu dekhna सपने में सपने में कपडे देखना सपने में कार चलाना सपने में कार देखना सपने में खुद को देखना सपने में खुद को नग्न देखना सपने में खुद को मरा हुआ देखना सपने में खुद को रोते हुए देखना सपने में गिलहरी देखना सपने में गोबर देखना सपने में चावल देखना सपने में ट्रेन सपने में तोता देखना सपने में तोता पकड़ना सपने में दही देखना सपने में नए कपड़े देखना सपने में बस देखना सपने में बस में सफर करना सपने में बहुत सारी गिलहरी देखना सपने में बहुत सारे तोते देखना सपने में बाइक का एक्सीडेंट देखना सपने में बाइक चोरी होना सपने में बाढ़ का पानी देखना सपने में बाढ़ देखना सपने में बाल झड़ते देखना सपने में भैंस देखना सपने में मकड़ी का काटना सपने में मकड़ी देखना सपने में मधुमक्खी का पीछे लगना सपने में मधुमक्खी देखना सपने में मेंढक को पकड़ना सपने में मेंढक देखना सपने में लाश देखना सपने में शव यात्रा देखना सपने में सफेद बाल देखना सपने में होली खेलना सपने मे चप्पल देखना
सपने में बंदर को गुस्से में देखना
यदि आपके स्वप्न में आप बंदर को क्रोधित देखते हैं इसका अर्थ यह है कि आपका कोई घर का सदस्य या नजदीकी रिश्तेदार पड़ोसी दोस्त या ऑफिस का कर्मचारी आप पर भड़के हुए हैं। कोई कारण से आपका इन लोगों के साथ झगड़ा हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो आपका नाम घर परिवार समाज में गिर सकता है।
सपने में बंदर का काटना
सपने में बंदर काटते हुए दिखाई देने का अर्थ होता है कि आपको जल्द कोई स्वास्थ्य रोग या पीड़ा होने वाली है। सपने में बंदर का काटना मतलब बीमारी आने का संकेत है। क्योंकि हम सपनों के रहस्य से जान सकते हैं कि सपना क्या कहना चाहता है इसीलिए हम पूरी तरह तैयार रहना चाहिए जिससे होने वाली परेशानी का सामना हम कर सके और उस परेशानी से दूर हो सके। इसीलिए आपको अपने शरीर का बहुत ध्यान रखना चाहिए।
दोस्तों आप कहीं से गुजर रहे होते है और कोई बंदर आकर आपको अचानक से काट लेता है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है की आने वाले समय मे आप किसी प्रेम बंधन की शुरुआत कर सकतें है।
ये प्रेम संबंद उस आदमी से हो सकते है जिससे आप पहले से प्यार करते है या आप उस व्यक्ति को पहले से जानते हो, या वो आपका पहला प्यार हो सकता है।
इसके अलावा ये सपना संकेत भी देता है की अगर आप अमीर हो और आप सपने में आप को कपो बंदर काट लेता है तो आप का स्वस्थय खराब हो सकता है।
बंदरों का झुंड देखने का मतलब (seeing group of monkeys in dream)
सपने में किसी जगह से गुजर रहे होते है और आप बहत सारे बंदरों का झुंड देखते हो तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
यह सपना इस बात का संकेत देता है की आप चारों और से अपने मित्रवत दुसमानों से घीरे हुए हो इसका मतलब आपके चारों और जो आपके दोस्त है वो केवल अच्छाई का दिखावा करते है लेकिन वो वास्तव मे वो आपके दोस्त नहीं है वो केवल आपने साथ होने का दिखावा करते है।
बंदर को पेड़ की शाखा पर बेठे हुए देखना (monkey on the tree branch)
सपने में आप किसी बंदर को किसी पेड़ की शाखा पर बेठे हुए देखते है तो ये सपना आपने ऊपर किसी मानसिक दबाव होने का संकेत देता है ।
आप किसी एसी समस्याएँ में है जिसमे आप फंसे हुए है आप इस समस्या से बाहर निकलने की जगह आप इसे बार-बार टालने की कौशिश कर रहे है इस प्रकार की समस्या पर अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो ये समस्या आप पर बहत ज्यादा भारी पड़ सकती है ।
तथा समय रहते छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा ना करें नहीं तो ये समस्या आपके लिए बहुत ही बड़ा खतरा पैदा कर सकती है ।
सपने में बंदर बार-बार दिखाई देना
सपने में बंदर बार-बार आने का अर्थ यह है कि आपको रोजाना भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर जाना चाहिए | मंगलवार के दिन हनुमान जी पर तेल और फूल चढ़ाना चाहिए और साथ ही बंदर को केले, चने या कुछ खाने का पदार्थ देना चाहिए | इसके अलावा आपको हर शनिवार के दिन हनुमान जी का व्रत करें और तब तक करे जब तक आपके सपने में बंदर का आना बंद ना हो | लेकिन हमारी सलाह माने तो सपने में बंदर का आना बंद हो जाए उसके बाद भी आप शनिवार के दिन व्रत करें क्योंकि यह लाभदायक माना जाता है |
खुद को बंदरों के बीच मे देखना (Dreaming myself in the middle of monkeys)
सपने में अपने आप को बंदरों से घीरे हुए देखाना आपके लिए बुरा संकेत माना जाता है ये सपना इस बात कि और संकेत करता है की आने वाले समय मे आपके साथ बहुत ही बुरा होने वाला है बुराई के साथ-साथ आपको अपमान भी झेलना भी पड़ सकता है।
आपका अपमान करने वाले लोग आपके आस-पास वाले ही हो सकते ही इनमे आपके मित्र, रिस्तेदार या घर वाले हो सकतें है , इस प्रकार का सपना आने पर आपको बहुत ही सतर्कता बरतनी होगी, नहीं तो आने वाले समय में आप बुरे फँसने वाले हो।
सपने में बंदर को खाना खिलना
सपने में आप किसी बंदर को खाना खाते हुए देखते हो तो इसके मुख्यतः दो संकेत हो सकते है
- पहला तो की आपके जीवन मे आने वाले दिनों मे कुछ कठिनाई आ सकती है
- दूसरा संकेत है की आने वाले दिनों में आप किसी सर्मनाक स्थिति से छुटकारा पाने वाले है,
इसके अलावा ये सपना पेट से संबन्धित होने वाली बीमारी की और संकेत करता है।
चिड़ियाघर मे बंदर देखना (seeing monkey in zoo dream)
सपने मे आप कहीं पर घूमने जाते है और आपको किसी चिड़ियाघर मे आप किसी खेलते हुए बंदर को देखते हो तो ये सपना आपको शुभ संकेत देता है। ये सपना जीवन आनंद के मजे लेने का संकेत देता है-
ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों मे आप एकदम आराम की ज़िंदगी बिताएंगे, लेकिन ध्यान रहे लगातार मजेदार जीवन बिताने के लिए आपको अपने अंडर की बुराइयों को त्यागना होगा और सकारात्मक सोच् का विकास करना होगा।