सपने में बारिश देखना (Sapne me barish dekhna)

Sapne me barish dekhna
Spread the love

Sapne me barish dekhna के मतलब

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र व हिन्दू धर्म के अनुसार सपने में बारिश देखने को बहुत ही शुभ माना जाता है अगर आपका व्यवसाय मंदा चल रहा है, आपके जीवन में परेशानियां है, ऐसा देखने पर व्यक्ति के जीवन में शुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। आपके घर में सुख शांति नहीं है इस परिस्थिति में आपको यह सपना आता है तो यह सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना है यह सपना इस बात की और संकेत करता है आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी, आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और आप सुखी जीवन जीने लगेंगे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Would you like to make money with an investment of ₹5 rupees?

ज्योतिष शास्त्र की शोध के अनुसार सपने में बारिश देखने के सपने उन्ही लोगों को आते है जिनकी कुंडली में शनि, गुरु, मंगल इनमे से कोई सा भी एक ग्रह जन्म राशि सेग्यारहवें घर में आता है।क्योंकि इनमे से कोईसा भी गृह जब ग्यारहवें घर में आता है तो वह सुख, धन दौलत, संपत्ति, और हर तरह से शुभ समाचार की प्राप्ति कराता है। . इसीलिए बारिश देखना सुखद भविष्य के संकेत कहा गया है।

स्वप्न शास्त्र में भी बरसात को शुभ ही बताया गया है। बस कुछ परिस्थितयों में यह अशुभ परिणाम दे सकते है जिसेको मानुसय को सपने में पानी गिरना दिखाई दे उसके लिए यह अच्छे समय के आने की ओर संकेत देता है। उसे जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में प्रगति , उन्नति , सफलति, खुशहाली मिलती है ओर उसके जीवन मे खुसी की लहर रहती है।

धार्मिक किताबों के अनुसार जब किसी को सपने मे किसी को बरसात दिखाई देती है तो यह संकेत करता है की आपके जीवन में कोई दिक्क्त आने वाली है और इसके बाद आपका भाग्य जागेगा यानी की सफलता से पहले आपको दिकतों ओर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा फिर आपको सफलता प्राप्त होगी ।

सपने में बरसात कई परिस्थिति में देख सकते है हो सकता है कि आप सपने में बारिश में नहा रहे हो, सपने में भीगना देख रहे हो, हो सकता है कि सपने में आप बारिश से बचकर भाग रहे हो, सपने में बारिश में नाचना देख रहे हो, सपने में तेज बारिश देख रहे हो, सपने में बारिश में चलते देख रहे हो, सपने में बारिश और ओले देख रहे हो, आप देख रहे हो कि सपने में बारिश का पानी आपके घर में आ रहा हो, सपने में स्त्री या लड़की को पानी में नहाते देखना दोस्तों इस प्रकार से आप सपने देख सकते है और दोस्तों इन सभी सपनों का मतलब शुभ है ऐसा नहीं है इसमें से ऐसे बहुत से सपने है जो कि एक नकारात्मकता को दर्शाते है जिनका मतलब हम नीचे जानेंगे ।

सपने में बारिश देखने का मतलब

वैसे तो बारिश हमारे भाव का प्रतिक होता है, इसीलिए ऐसा भी माना जाता है की सपने में बारिश होते देखना आपके अंदर कहीं न कहीं डिप्रेशन, तनाव है और जीवन से निराश होने की स्थिति आपके अंदर है।

हिन्दू धर्म में इसे ज्यादातर स्थितियों में शुभ कहा गया है और ऐसा बताया गया है की बारिश देखना ईश्वर की कृपा आप पर होने का सूचक होती है। सपने में पानी गिरना देखना यानि बारिश देखना बहुत ही शुभ और सकारात्मक होती है

तूफानी बारिश और बिजलियाँ गिरते हुए देखना

अगर कोई सपने में तेज, तूफानी बारिश गिरते देखना, तेज हवा चलना, आंधी चलना, तूफान आना, ओले गिरना आदि सपने में कोई तूफानी बारिश और बिजलियाँ गिरते हुए देखता है तो यह एक अशुभ संकेत होता है. तेज आंधी और नुकसान पहुंचाने वाली बारिश देखने पर कई अशुभ फल की प्राप्ति होती है। तूफानी बारिश से हमारा अर्थ है की ऐसी बारिश जिससे जान माल का नुकसान होता है जैसे बारिश के साथ आंधी चलना, बिजली चमकना, बादल गरजना, आदि ऐसी तूफानी बारिश किसी अनहोनी के होने का संकेत देती है।

सपने मे तूफानी बारिश ओर बिजलियाँ गिरते हुए देखने पर व्यक्ति को व्यापार में नुकसान होने की सम्भावना भी होती है और यह एक प्रकार का अशुभ संकेत हो सकता है आपकी ज़िंदगी मे भी कोई बड़ी परेशानियाँ आ सकती है जिसके लिए आपको तैयार हो जाना चाहिए।

हिन्दू धर्म में बारिश को वर्षा कहा जाता है, वर्षा शब्द खुद में सकारात्मक होता है. इसीलिए जिस तरह गर्मी के बाद बारिश आती है और धरती की प्यास बुझा जाती है उसी तरह जब कोई सपने मे बारिश होना देखता है तो उसे भी शुभ परिणाम प्राप्त होते है।

सपने में जितनी ज्यादा बारिश होती है वह उतना ही शुभ माना जाता है. बस बारिश तूफानी नहीं होना चाहिए, यानी जैसे सामान्य बारिश होती है उस तरह से लगातार बारिश होते देखना, ज्यादा पानी गिरना बेहद शुभ होता है।

सपने में तेज बारिश होना (Sapne Me tej Barish Hona)

सपने में तेज़ बारिश होना मतलब सपने में खूब बारिश देखना बेहद शुभ होता है, अगर कोई व्यक्ति तेज बारिश यानी ज्यादा पानी गिरते हुए देखे तो उसे अपार धन की प्राप्ति होती है। उसे व्यापार में बड़ी सफलता मिलती है. घर में धन धन्य की बढ़ोतरी होती है किसी न किसी माध्यम से ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है।

सपने में खुद को बारिश से बचते हुए देखना

सपने में बारिश से खुद को बचने के लिए किसी मकान की दीवार के सहारे खड़े होना इस बात का संकेत देती है की आपको किसी दूसरे व्यक्ति की गलती के कारण या बदनामी के वजह से अपको नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

सपने में काले बादल की बारिश देखना

सपने में काले बादल देखना यह एक अशुभ संकेत होता है, मतलब की सपने में सिर्फ काले बादल देखना उनसे बारिश नहीं हो रही हो तो ऐसा देखना किसी विपत्ति के आने का संकेत होता है।
इसके अलावा अगर कोई सपने में काले बादलो से बारिश होते देखे तो यह भी अशुभ होता है. सिर्फ कुछ परिस्थितियों में ही यह लाभकारी सिद्ध होती है।

बारिश के पानी से खुद को साफ़ करना

अगर कोई खुद को बारिश के पानी से साफ़ कर रहा हो या उस पानी से नहा रहा हो, या बारिश में भीगते हुए प्राथना कर रहा हो, या बारिश के पानी से अपने चेहरे को धो रहा हो या किसी गंदगी को बारिश के पानी से धो रहा हो तो यह सपना किसी पाप के पश्यताप को करने को दर्शाता है। की खुद के पाप धूल रहे है या आप आने वाले दिनो मे अपने पाप को धोने वाले हो।

बारिश का पानी घर में आना

सपने में बारिश के दौरान आपके घर में कहीं से दिवार या किसी छेद में से बारिश का पानी का रिसाव हो रहा है और अगर वह पानी साफ़ है तो यह संकेत करता है की आपको अनजाने में कहीं से खुशियां प्राप्त होंगी और अगर वह पानी गन्दा है तो यह अशुभ होता है ऐसा होने पर अशांति या कुछ बुरा होने की सम्भावना को दर्शता है।
और अगर कोई युवा देखे की उसके कमरे में बारिश का पानी रिसाव हो रहा है तो यह संकेत करता है की आप प्रेम सम्बन्ध के लिए तरस रहे है।

किसी किसान के द्वारा सपने में बारिश देखना

अगर कोई किसान यह सपना देखता है की उसकी फसल पर बारिश हो रही है तो यह एक प्रकार का शुभ संकेत होता है उसको लाभ प्राप्त होता है । और अगर सपने में इस बारिश के वजह से उस किसान की फसल बर्बाद हो गई है तो यह संकेत होता है की उसे व्यापार में नुकसान होगा और सामाजिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

सपने में ओले देखना (सपने में ओले गिरना)

सपने में ओले देखना (सपने में ओले गिरना) यह सपना भी तुफानी बारिश की तरह एक बुरा सपना माना जाता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में ओले गिरते देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धन की हानि होगी अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना समान ही है मतलब आने वाले समय में उन्हें भी धन हानि होगी।

खिड़की मे बेठकर बारिश को निहारना

कोई व्यक्ति या आप खुद किसी खिड़की मे बेठकर गुमशुम तरीके से खिड़की के अंदर से बारिश देखते हो तो इस प्रकार का सपना आपको इस बात की ओर संकेत करता है की आप अपने किसी प्रेमी को याद कर रहे हो । आपकी उदासी भरी आँखे अपने प्रेमी की कमी को दर्शाता है । है की आपका प्रेमी आपसे दूर है ओर आपको अपने प्रेमी की याद आ रही है । तथा इस प्रकार का सपना देखना इस बात का संकेत करता है की आप अपने प्रेमी से दूर हो सकते हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status