Seeing Buffalo In Dream
सपने में भैंस देखना एक शुभ स्वप्न है इस स्वप्न का अर्थ है की आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ मिलेगा साथ ही आपको ख़ुशी भी मिलेगी आपको कोई बीमारी है तो वह ठीक हो जाएगी।
सपने में भैंस के साथ खेलना
सपने में भैंस के साथ खेलना शुभ होता है आने वाले समय में आपके जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है।
सपने में भैंस के उपर सवारी करना
सपने में भैंस के उपर सवारी करना आने वाले समय में आपको करियर में सफ़लता मिलेगी पढ़ाई में या नौकरी या जिस फील्ड में आप जुड़े हैं आपके सफल होने के योग बनेंगे।
सपने में भैंस को मारना
सपने में भैंस को मारना अच्छा सपना है इसका अर्थ है कि जो भी परेशानी आपके जीवन में आ रही थी उनका अंत होने वाला है मासिक तनाव दूर होने वाला है सुख समृद्धि आने वाली है।
सपने में भैंस पर यमराज भगवान को देखना
सपने में भैंस पर यमराज भगवान को देखना आयु में वृद्धि का संकेत मना जाता है यह अच्छा सपना होता है जो लोग ऐसा सपना देखते हैं उनकी आयु लंबी होने के योग बनते है।
सपने में मरी हुई भैंस देखना
सपने में मरी हुई भैंस देखना अशुभ सपना माना जाता है साथ ही आपकी आने वाले समय में परेसानियो का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में बहुत सारी भैंस देखना
सपने में बहुत सारी भैंस देखना अच्छा सपना माना जाता है इस से यह संकेत मिलता है आने वाले समय में आपका समाज में सम्मान वर्चस्व बढ़ेगा ओर आप नए नए लोगो से मिल कर नए मुकाम हासिल करेंगे।
सपने में भैंस का दूध निकालना
सपने में भैंस का दूध निकालना एक अच्छा सपना है साथ ही आने वाले समय में आपको कई जगह से धन की प्राप्ति होगी घर परिवार में सुख समृद्धि आयेगी साथ ही आपकी सारी परेसानियों का अंत हो जाएगा।