सपने में भुत या आत्मा देखना (Ghost In Dream)
मनुष्य की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ इच्छाएं अधूरी रह जाती है। जैसे किसी पसंद की वस्तु को पाने की इच्छा और यही इच्छाएं अक्सर सपने के रूप में दिखती हैं। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता कभी – कभी सपने हकीकत में भी बदल जाते है। मनुष्य कैसा भी सपना देखे हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है.सपने के जरिये हमें अपनी जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है। सपने हमारे जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्से है क्योकि सपनों पर ना तो हमारा नियंत्रण होता है और ना ही हमे सपनों को हमारी ज़िंदगी से अलग कर सकते है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Would you like to make money with an investment of ₹5 rupees?
सपनो में कई बार हमें कुछ चीजे दिख जाती है जो जीवन में देखना असंभव सा लगता है लेकिन वो स्वप्न में संभव हो जाती है। और कभी-कभी उसे देख हम डर जाते है। क्या होता है जब किसी इंसान को सपनो में भूत का सामना करना पड़ता है आइये जानते है कुछ ऐसे सपनो के बारे में जिनमे व्यक्ति को भूतो का सामना करना पड़ता है।
अगर मनुष्य चाहे तो इन सभी आत्माओं को भी देख सकता है लेकिन इसके लिए मनुष्य को आद्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति करनी होगी जिसके द्वारा मनुष्य अपनी कुंडली जागृत कर सके तब जाकर वह सभी तरह की आत्माओ को देख पायेगा। सामान्य तौर पर आत्माएं दो प्रकार की होती है एक जो सकारात्मक विचार रखती है उसे भगवान पीतर कहते है और दूसरी जो नकारात्मक विचार रखती है जिसे भूत कहा जाता है ।
आत्मा ऊर्जा का ही एक रूप है जो ऊर्जा के कभी क्षरण न होने वाले विज्ञान के नियम के अनुरूप ही सदैव क्रियान्वित होता है। जिस प्रकार ऊर्जा अविनाशी है उसी प्रकार आत्मा भी अविनाशी है। जिस प्रकार ऊर्जा का केवल रूप बदलता है, उसी प्रकार आत्मा भी अपना भौतिक शरीर मात्र ही बदलती हुई समझी जाती है परंतु उसका नाश कभी नहीं होता।
सपने में पूर्वज को देखना
सपने में अगर आप अपने अपने पूर्वज को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी होने वाली है। और यह एक शुभ सपना होता है। अगर आप सपने में अपने आप को या फिर किसी दूसरे को मरा हुआ देख रहे हैं तो ये शुभ सपना माना जाता है। ये सपना लंबी उम्र होने का संकेत देता है। साथ ही आपके जीवन में किसी चीज की नई शुरुआत हो सकती है।
सपने में भुत प्रेत देखना
सपने में भुत प्रेत देखना एक अशुभ संकेत होता है इस तरह के सपने अपने अंदर के डर को दर्शाता है की आप अंदर से डरे हुए है,आगामी समय में आपको नकारात्मक शक्तियाँ पकड़ने वाली है जिसके चलते आपको भरी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
सपने में भूत देखने के कई सारे अर्थ होते है जिनमे शुभ अशुभ बीमारी,रोग,धन संपती,इच्छा फुर्ती,विवाह,प्रेम,धोका,अन्याय,न्याय,आदि प्रकार के संकेत होते है।
सपने में भूत को लड़ाई में हराना
सपने में आप पर कोई भूत आक्रमण कर देता है और आक्रमण करने के बाद आप भूत से बचने के लिए इधर-उधर भागते है लेकिन आपको भूत जाने नहीं देता है तो अंत में आपको गुस्सा आ जाता है और आप भूत को बहुत बुरे तरीके से मारते है,यानि आप भूत को लड़ाई में भूत बुरी तरीके से हरा देते है तो ये सपना आपके लिए सम्मान में बढ़ोतरी का संकेत देता है की आने वाले समय में आप हर कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम होंगे और साथ ही आपका सम्मान भी बढ्ने वाला है ।
सपने में महिला और पुरुष का भुत देखना
अगर सपने में महिला और पुरुष का भुत एक साथ दिखे तो ये सपना शुभ होता है ऐसे सपने आने वाले समय में किसी शुभ कार्य के होने की निशानी होते हैं।
सपने में भूतनी को देखना
सपने में भूतनी को देखना भी एक शुभ संकेत होता है इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आप किसी लड़की के प्यार में पड़ने वाले है लेकिन आपका साथ लम्बा नहीं होगा और जल्द ही आपसे दूर हो जाएगी जिसके कारण आपकी आत्मा को संतुष्टी नहीं मिल पायेगी।
सपने में भुत का आपका पीछा करना
सपने में भुत अगर आपका पीछा करता है और आपके पीछे देखते ही बार बार गायब होना इस प्रकार आपके साथ भूत का आँख मिचोली करना यह संकेत देता है की आप बड़े-से बड़े डर का सामना करने के लिए तैयार है ये हो सकता है की आप खुद को थका हुआ महसूस कर रहे है और आपथकने के बावजूद ही अपने आपको बेहतर बनाने की कौशिश कर रहे है ।