सपने मैं बिल्ली का शुभ और अशुभ बिल्ली की स्थिति पर निर्भर करती है की सपने मे बिल्ली क्या कर रही है या आप बिल्ली के साथ क्या कर रहे हो,बिल्ली कोनसी स्थिति में है ।
अगर किसी को बार बार सपनें मे बिल्ली-ही बिल्ली ही दिखाई देती है तो उस आदमी की कुंडली मे राहू का दोष माना जाता है। क्योंकि बिल्ली राहू देव की सवारी होती है। तो उस आदमी को एक बिल्ली पालनी चाहिये ओर उस बिल्ली की सेवा करके अपने राहू दोष के प्रभाव को कम करने का प्रयास करना चाहिए।
वैसे तो हमारे समाज में बिल्ली को अशुभ ही माना जाता है, पर कई बार बिल्ली का देखना शुभ भी होता है तो आए हम इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सपने में काली बिल्ली देखना – Sapne Me Black Cat Dekhna
सपने में काली बिल्ली को देखना एक शुभ संकेत होता है। अगर सपने में काली बिल्ली दिखे तो इसका मतलब है की आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।
सपने में सफ़ेद बिल्ली देखना – Sapne Me White Cat Dekhna
अगर आपको सपने में सफ़ेद बिल्ली(White Cat)दिखती है तो यह एक अशुभ संकेत होता है इसका मतलब ये है की आपका समय ख़राब चल रहा है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सफ़ेद बिल्ली का सपना आना झगड़े का संकेत होता है। यानि की आपको सब चीजों के बारे में सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि यह धन हानि का संकेतक माना जाता है। की आपको कोई बड़ा घाटा होने वाला है। हो सकता है की आपकी किसी से लड़ाई भी हो यदि आप सपने में बिल्ली से डर के भागते है तो समझ लिजिए समाज में आपके मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती है।
सपने में भूरी बिल्ली देखना – Sapne Me Bhuri Billi Dekhna
स्वप्न में भूरी बिल्ली देखना शुभ समाचार मिलने का अर्थ होता है इसका मतलब है की आपके घर में कोई मेहमान आने वाले है जिसको भी सपने में भूरी बिल्ली देखाई दे देती है उसके घर मे कभी भी पैसो की कमी नहीं रहती है। क्योंकि भूरी बिल्ली भगवान का आश्रिवाद माना जाता है । भूरी बिल्ली केवल किस्मत वालों को ही दिखाई देती है।
सपने में बिल्लिओ के झुंड को देखना
सपने में बिल्लिओ के झुंड को देखना या घर मे बहुत सारी बिल्ली देखा आपके दिशाहीन होने का संकेत देता है की आप अपने मकसद से भटके हुए हो आपके जीवन मे दिशा बिलकुल भी नहीं है वर्तमान मे आपके जीवन मे बहुत सारी चीज चल रही है। ओर इसके चलते आप अपनी प्राथमिकता को भी भूल गये हो।
इसके आलावा ये सपना छल, कपटऔर विश्वासघात का प्रतीक है। आप सायद उन लोगों से घिरे हुए हो जो आपको नापसंद करते है ।
सपने मे बिल्ली का बच्चा देखना Sapne Me Billi Ka Baccha dekhna
सपने में बिल्ली के बच्चे देखना एक अच्छा संकेत होता इस सपने का मतलब है की आपकी स्वतंत्रता के लिए आपको विकासशील कार्य करना चाहिए।
सपने मे मरी हुई बिल्ली देखना
सपने मे मरी हुई बिल्ली देखना एक अशुभ संकेत होता है अगर आप विवाहित है और अपने सपने में किसी बिल्ली को मरी हुई देखते है तो इसका अर्थ है की परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर अलग अलग राय के कारण विवाद होने का खतरा हो सकता है।
सपने में कुते और बिल्ली की लड़ाई देखना
सपने में कुते और बिल्ली की लड़ाई देखना झगडे का संकेत करता है तथा यह एक अशुभ संकेत होता है इस सपने का अर्थ है की आपका किसी से झ्गड़ा होने वाला है और इस झेगड़े मे आप हारने वाले हो।
सपने में बिल्ली को कुछ खाते हुए देखना
सपने में बिल्ली को कुछ खाते हुए देखना मतलब भोजन करते देखना शुभ होता है इस सपने का अर्थ है की आपकी लंबे समय से खोई हुई चीज आपको जल्द ही मिलने वाली है या आपकी कोई लंबे समय से इच्छा थी वो पूरी होने वाली है। इसके आलावा यह सपना इस बात की ओर भी संकेत देता है की आपको कोई भी खुश खबरी बिना कुछ संकेत दिये ही मिल सकती है।
सपने मे बिल्ली का रोना
सपने मे बिल्ली को रोते हुए सुनना या देखना बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। ये संकेत आपके लिए बुरा होता है, क्योंकि ये संकेत इस बात को प्रदर्शित करता है की आपके कई सारे काम एक साथ खराब सकते है। बिल्ली का रोना आपके स्वस्थय मे उतार-चढ़ाव को भी संकेत करता है की आपका स्वस्थया खराब होने वाला है।
सपने में खेलती हुई बिल्ली को देखना – Sapne Me Khelti Hui Billi Ko Dekhna
सपने में खेलती हुई बिल्ली को देखने एक अशुभ संकेत होता है। सपने में खेलती हुई बिल्ली को देखने का मतलब ये है की आपके जीवन में समस्याएं आनेवाली है। इस प्रकार के सपनें आने पर पीपल के वृक्ष मे जल चढ़ावे और साथ-साथ भगवान की भी पूजा करें ताकि आपके कष्ट कम हो सके । ताकि जीवन में शांति बनी रहे।