सपने में झगड़ा करते देखना
सपने में झगड़ा करना एक शुभ सपना है साथ ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। कहा जाये तो यह सपना अच्छा स्वप्न होता है।
सपने में लड़ाई में घायल होना
सपने में लड़ाई में घायल होना यह सपना किसी वरदान से कम नहीं यह आपको ऐश्वर्य और धन मिलने का संकेत है साथ ही आने वाले समय में आपकी हर कोई इज्जत करने लगेगा और आपके आने वाले समय में आपके पास ढेर सारीसम्पति होने का संकेत है।
सपने में परिवार में लड़ाई झगड़ा देखना
सपने में परिवार में लड़ाई झगड़ा देखना संकेत देता है की आप वास्तविक जीवन में किसी न किसी प्रकार की चिंताओं से घिरे हुए है मतलब है की आप बहुत मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे है।