सपने में कुत्ता दिखना Sapne Me Kutta(DOG) Dikhna

Dog in dream
Spread the love

सपने में कुत्ता देखना

कई बार सपने में वो वस्तु या जीव जिससे व्यक्ति को डर लगता है तो ऐसे में कई बार कुत्ते के डर के वजह से भी उनके सपने दिखाई दे जाते है. ऐसे में ज्यादातर कुत्ते का पीछा करना ऐसे सपने आते है, यानी आप देख रहे की कुत्ता आपको काटने के लिए आपके पीछे भाग रहा है तो ऐसा स्वप्न आपके डर को दर्शाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Would you like to make money with an investment of ₹5 rupees?

हिन्दू धर्म में कुत्ते को भगवान भैरव की सवारी माना जाता है. तो, स्वप्न में कुत्ता देखना भी एक अच्छा माना जाता है।

सपने में अगर कुत्ता प्रसन्न(खुश) मुद्रा में दिखाई दें तो भविष्य में आपकी भरोसेमंद व्यक्ति से दोस्ती होगी आपको ऐसा दोस्त मिलेगा जो की भरोसे के काबिल होगा. लेकिन अगर आपको सामान्य कुत्ता दिखाई दें यानी सामान्य स्थिति में कुत्ता दिखाई दें और वह आपको देख कर प्रसन्न नहीं होता हो तो यह सपना अच्छा नहीं होता है. ऐसा सपना संकेत करता है की आपका आने वाले समय में आपके शत्रुओं से साक्षात्कार होगा, यानी आपका आपके दुश्मन से सामना होने वाला है।

सपने में कुत्ते का भौकना

सपने में कुत्ते का भौकने का मतलब अशुभ होता है ऐसा सपना देखने पर शत्रु द्वारा आक्रमण करने का संकेत होता है। इसके अलावा अगर कुत्ता हमला करे और काट खाये तो समझो आने वाले समय में आपका अपने दोस्तों से मतभेद या अलगाव हो सकता है।और अगर आप सपने में देखते है की कुत्ता आप पर झपट रहा है तो यह शुभ संकेत होता है. ऐसा सपना देखने पर आपको अपने शत्रुओं पर विजय मिलेगी. आने वाले समय में आपके शत्रु आपसे हार जायेंगे और वह आपसे अच्छा व्यवहार करने लगेंगे।

सपने में काला कुत्ता देखना

सपने में काला कुत्ता देखना एक शुभ संकेत होता है इसका मतलब है की आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने वाली है. कुछ अच्छे लोग आपके जीवन में आने वाले हैं. जिनकी वजह से आपके बिगड़े काम बनेंगे।

सपने में काले कुत्ते को पीछे भागते हुए देखना भी एक बहुत ही शुभ संकेत है. यह सपना यह इशारा करता है की आपका परम मित्र आपको प्रत्येक समस्या से निकालेगा।

सपने में सफेद कुत्ता देखना

सपने में सफेद कुत्ता देखना भी एक शुभ संकेत होता है सपने में सफ़ेद कुत्ता देखना गहरी दोस्ती, शांति और सम्बन्धों को मजबूत होने का प्रतीक होता है। इसके आलावा आपका अच्छा वक़्त आने वाला होता है।

सपने में कुत्ते का बच्चा देखना

सपने में कुत्ते का बच्चा देखना अशुभ माना जाता है. यह सपना आपके कार्यों में किसी भी तरह की बाधा आने को दर्शाता है. कुत्ते के बच्चो का दिखाई देना यह संकेत है की आने वाले समय में आपके कार्यों में किसी तरह का विघ्न आ सकता है. जिससे आपके काम बनते बनते बिगड़ सकते है. अब भले ही आप कुत्ते के बच्चे को देखे या कुत्ते के ढेर सरे बच्चों को देखे।

सपने में कुत्तो का झुंड देखना

सपने में काफी सारे कुत्ते या कुत्तो का झुंड देखना एक अशुभ संकेत होता है इसका अर्थ है की आपके परिवार पर कोई संकट आ सकता है। आने वाले समय में व्यक्ति को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा यह भी दुश्मन के सामने आने ओर दुश्मनो का हमला करने को भी दर्शाता है।

सपने में कुत्ते का पीछे पड़ना

सपने में कुत्ते का पीछे पड़ते देखना एक निराशा का संकेत होता है। यह सपना दर्शाता है की आपकी जीवन शैली काफी बिगड़ी हुई है आप अपने जीवन में कुछ स्थतियों से डरे हुए है और आप उनसे पीछे छुड़ाना चाहते है, आप अपने जीवन में कुछ स्थितयों का सामना करने से डरते है।

इसके आलावा यह सपना व्यक्ति को प्रेम के मामले में निराशा का संकेत करता है। ऐसे में आपको लड़ने से बचना चाहिए। अगर वहीं सपने में कोई कुत्ता आपको काट रहा है तो इसका अर्थ शुभ होता है। इस सपने से आशय निकाला जाता है कि आपकी चल रही समस्याओं का अंत होने वाला है लेकिन बुरा समय खत्म नहीं हुआ है आपको अभी भी संयम से काम लेकर चलना होगा।

सपने में कुत्ते का चाटना

सपने में कुत्ते का चाटना एक शुभ संकेत होता है इस सपने का अर्थ कि आपको जरूरतमंद लोगों की सहायता मिलने वाली है। आपका कठिनाई का समय प्रियजनों और मित्रों की मदद से जाने वाले हैं और अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है।

सपने में कुत्ता कुत्ती का सम्भोग देखना

सपने में कुत्ता कुत्ती का सम्भोग देखना यानी कुत्ते कुत्ती का मिलन देखना एक शुभ संकेत होता है इस सपने का आशय है की आपका अपने प्रेमी से मिलन होने वाला है, अगर आपकी कोई प्रेमी या प्रेमिका है तो आपकी उनसे मुलाकात होगी, अगर नहीं है तो आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जिससे आपके प्रेम सम्बन्ध बनेंगे।

सपने में कुत्ते से प्यार करते देखना

सपने में कुत्ते से प्यार करते देखना का अर्थ शुभ होता है| सपने में कुत्ते का प्यार करते देखने का मतलब की आप शायद किसी मुसीबत में हो तो उस मुसीबत से बहुत जल्द निकल सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status