सपने में मकड़ी देखना बहुत ही शुभ सपना है यह आपको धन लाभ का संकेत देता है लेकिन आपकी मकड़ी की तरह मेहनत करनी होगी साथ ही घर में बरकत एवं पैसे घर में टिकने लगेगे।
सपने में मकड़ी का जाला साफ करना
इस स्वप्न का अर्थ है कि धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा आप पर होने वाली है।
सपने में मकड़ी का काटना
सपने में मकड़ी का काटना इसका अर्थ है कि आपको सभी से सोच समझ कर रिश्ते रखने चाहिए किसी पर अंधा विश्वास नहीं दिखाना चाहिए अन्यथा आपको धोका मिल सकता है।
सपने में बहुत बड़ी मकड़ी देखना
इस स्वप्न का अर्थ है कि आप वास्तविक जीवन में बहुत ज्यादा चिंता या परेशानी किसी बात की ले रहे हैं किसी छोटी चीज को आपने बड़ा समझा हुआ या बनाया हुआ है तो किसी भी चीज से डरे नहीं आपका कोई अमंगल नही होगा।
सपने में मकड़ी को शिकार करते देखना
इस स्वप्न का अर्थ है कि आपको आपकी मेहनत का फल जल्द ही मिलने वाला है।
सपने में मकड़ी को मारना
सपने में मकड़ी को मारना आपके जीवन में जो कष्ट एवं परेशानियाँ चल रही है उनका अंत होने वाला है।