Sapne me mithai dekhna
स्वप्न में मिठाई (sweets) देखना / सपने में मिठाई देखना शुभ या अशुभ dream about sweet
सपने में मिठाई देखने का मतलब एक शुभ संकेत की और इशारा करता है। सपने में मिठाई देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपके साथ कुछ अच्छा होनेवाला होता है। सपने में मिठाई देखने का मतलब की आपका मान-सम्मान बढ़नेवाला होता है। जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए।
स्वप्न प्रारम्भ से ही उत्सुकता एवं जिज्ञासा से भरा विषय रहा है। हर व्यक्ति अपने देखे गए स्वप्न का
अर्थ जानना चाहता है। स्वप्न कई बार मनोभाव तो कई बार भूत, वर्तमान,भविष्य की भी सूचना देते
है। इन दोनों के मध्य एक बारीक रेखा होती जो इनका विभाजन करती है।
मिठाई त्योंहारों का मजा कई गुना बढ़ा देती है त्योंहारों पर हम अपने परिजनों को मिठाई खिलाकर खुशियाँ बांटते है और मिठाई हमारे जीवन के अलावा रिसतों में भी मिठास घोलने का काम करती है । मिठाई हमारे लिए शुभ संकेत है ।बात करते है सपने की सपने में मिठाई देखना क्या अशुभ संकेत है।
सपने में मिठाई देखना sapne mein mithai dekhna
दोस्तों सपना एक सहयोग मात्र नहीं होता है सपने हमारे भविष्य से जुड़े हुए संकेतों को दर्शाते है जो की शुभ या अशुभ घटना का संकेत हो सकता है । हर एक इंसान को सपना आता है और हर एक सपने का स्व्पन विज्ञान के अनुसार अर्थ भी होता है ये सपना आपका भविष्य तय करते है ।
आप ये सोचकर अपने सपने को नजरंदाज ना करे की में तो विज्ञान का स्टूडेंट हूँ में इन चीजों को नहीं मानता ,क्योकि ये स्व्पन विज्ञान भी आपके विज्ञान के कई गुना ज्यादा कठीन होने के कारण आपके समझ से बहुत ही दूर है इसलिए आप इन सपनों को नकारते है ।
सपने में देखते है की आप किसी ऐसी जगह से गुजरते है की आपको बहुत प्रकार की मिठाई दिखाई देती है लेकिन आप ये फैसला नहीं कर पाते है की कौनसी मिठाई है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है स्व्पंनशास्त्र बताता है की साधारण अर्थ की बात करे तो सपने में मिठाई देखना इस बात का संकेत देता है की आने वेल समय में आपका मान-समान काफी हद तक बढ़ने वाला है ।
अगर सपने में आप देखते की आप मिठाई खा रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके बिगड़े हुए सारे काम बनने वाले है । अगर आपकी कई दिनों से तरक्की रुकी हुई है तो इस सपने के बाद आपकी तरक्की होने लग जाएगी । इसके अलावा ये सपना आपके मान-सम्मान में वर्धी और लाभ में वर्धी का संकेत देता है ।
हमारे वास्तविक जीवन में मिठाई का बड़ा ही महतव है ,जब भी हमारे घर में कोई छोटा सा उत्सव हो या कोई भी छोटी-से छोटी खुशी का पल हो हम मिठाई खाकर या खिलाकर उस उत्सव का मजा डबल कर देते है, और हम देखे तो हमारे वास्तविक जीवन में मिठाई खाना एक खुशियों का प्रतीक है । अगर सपने मैं आप अपने किसी परिजन या दोस्तो को मिठाई खाते देखना अशुभ नहीं माना जाता है इस सपने मतलब होता है की आने वाले समय में आपकी खुशियां कम होने वाली है कहने का मतलब है की आपके ही परिजन आपकी खुशियों को कम कर सकते है ।
सपने में मिठाई खिलाना देखना
दोस्तों वास्तविज जीवन में हम किसी इंसान को मिठाई खिलाते है तो हमारे लिए शुभ समाचार ये माना जाता है की हमारे घर में कोई खुशियाँ है। लेकिन दोस्तों सपने में आप अपने परिजन या किसी दोस्त को मिठाई खिलाते हुए नजर आते है ,तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, आने समय में आपके हाथो से एक बहुत बड़ी गलती होने वाली है जिस गलती के जिम्मेदार आप खूद होंगे ।
अगर आप सपने में किसी अंजान व्यक्ति को मिठाई खिलाते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही कोई अंजान आपके साथ विश्वासघात करके आपको ठगने वाला है ।
सपने में मिठाई बनाते देखना
आप अगर आर्थिक तंगी से गुजर रहे होते है उसके दौरान सपने में आप देखते है की आप एक हलवाई है, और आप तरह-तरह की मिठाई अपने हाथों से बना रहे है ,जबकि वास्तविक जीवन में आपको मिठाई बनानी बिलकुल भी नहीं आती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना बताता है की आपको निकट भविष्य में सुख समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है ,साथ ही में आपको ढेर सारा धन मिलने का संकेत भी देता है । अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपको व्यापार में बहुत फायदेमंद होने वाला है ।
अगर आपकी ज़िंदगी एकदम निरासा से गुजर रही है और आपको ये सपना आ जाता है जिसमे आप खुद को हलवाई के रूप में देखते है तो इसका मतलब है की कुछ ही समय में आपको बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है ।
इसके विपरीत आप किसी हलवाई को मिठाई बताते हुए देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके घर में कोई प्यारा सा मेहमान आपने वाला है ।
अगर आप हलवाई है है और सपने में आप खूद को मिठाई बनाते हुए देखते है, तो इन सपनों का कोई मतलब नहीं है ।क्योकि आप हलवाई है और आप दिनभर वही काम करते है, जिसके कारण आप सोते समय अपने दिन वाले काम को याद करते है। तो आपको उसी के अनुसार सपना आ जाता है और उन सपनों का आपके लिए कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है।
सपने में मिठाई बांटते देखना
जिस प्रकार हमारे वास्तविक जीवन में मिठाई बांटना शुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में मिठाई बांटना भी शुभ संकेत देता है, अगर आप को लंबे समय से कोई खुशियां नहीं मिली है तो उस स्थिति में आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कोई बधाई संदेश मिलने वाला है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान में काम करते है तो ये सपना आपके प्रमोसन का संकेत देता है ,अगर आप एक बिज़्नेस्मेन है तो ये सपना आपके बिजनेस के सफल होने का संकेत देता है । अगर कोई सपने में मिठाई बांटने वाला दिखाई देता है और सपने में वो आपको मिठाई बाँट कर चला जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर भगवान की असीम कृपा बनी रहेगी ।
सपने में मिठाई खरीदना देखना
अगर कोई इंसान सपने में खुद को मिठाई खरीदते हुए देखता है तो ये सपना उस इंसान के लिए बहुत ही शुभ संकेत होगा । सपने इस बात को बताते है की आने वाले समय में हमारे जीवना में क्या प्रभाव पड़ने वाला है या आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है । अगर आप व्यापार से जुड़े है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपको व्यापार में बहुत ज्यादा तरक्की मिलने वाली है ।
अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो उसके लिए ये सपना बहुत बड़ी खूश खबरी की और संकेत करता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको जीवन की बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है जो की धन दौलत से भी बड़ी होगी ।
इसके साथ ये सपना आपके परिवार में खुशियाँ बढ़ने और तरक्की का संकेत देता है ।