सपने में Potty (लेट्रिन,मल) देखना

sapne me potty dekhna
Spread the love

Sapne Me potty Dekhna

मनुष्य नींद आते ही कई बार अपने असली व्यक्तित्व को छोड़ एक काल्पनिक दुनिया में चला जाता है। जिसे स्वप्न लोक कहते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। सपने हमे हमारे आने वाले कल के बारे में कुछ न कुछ संकेत देते हैं। कुछ सपने शुभ तो कुछ अशुभ माने जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Would you like to make money with an investment of ₹5 rupees?

जिस प्रकार से वास्तविक जीवन में मल घृणा के योग्य होता है उस तरह से सपने में मल देखना गलत नहीं होता। इसलिए जो भी जातक सपने में मल या पखाना देखता है उसे यह समझ लेना चाहिए कि यह स्वप्न शुभ फल देने वाला होता है। इस सपने का प्रभाव जातक पर सकारात्मक पड़ता है।

व्यक्ति स्वप्न में जो कुछ भी देखते हैं उन सपनों का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है। स्वप्न शास्त्र में सपनों को लेकर व्याख्या मिलती है। यहीं पर बताया गया है कि हमारे सपने हमारे जीवन में घटने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं के तरफ इशारा करते हैं। अतः इस बात से यह साफ हो जाता है कि हम जो भी सपने देखते हैं उनका संबंध हमारे जीवन से तथा हमारे भविष्य से होता है।

सपने में मल (Potty) देखना

सपने में मल या पखाना देखा है तो यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला है। इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही किसी न किसी माध्यम से धन लाभ होगा। सपने में मल देखना जातक के लिए धन लाभ का सूचक होता है। ऐसा स्वप्न देखने वाले को निकट भविष्य में धन लाभ होता है तथा उसकी आर्थिक स्थिति सुदृण होती है। किसी न किसी माध्यम से आपके पास पैसों का आगमन होने वाला है।

इस सपने का स्वप्न फल ऐसा भी है कि इससे आपकी सेहत स्वस्थ रहने वाली है और आपको कोई बीमारी जल्दी नहीं होगी | यह सपना धन लाभ के साथ-साथ परिवार में खुशियां और सुख समृद्धि की ओर भी इशारा करता है। जो व्यक्ति सुबह यह सपना देखता है उसे 1 हफ्ते के अंदर इस सपने का परिणाम मिलता है।

सपने में शौच (Potty)करना

स्वप्न में शौच करना एक शुभ संकेत होता है अगर आप सपने में शौच करते हुए या पेशाब करते हुए देख रहे हो, चाहे वह खुद को शौच करते देखना या दूसरों को शौच करते देखना इसका मतलब एक ही है। इस सपने का स्वप्न फल है कि आपका बिजनेस अच्छा आगे बढ़ेगा और आपकी प्रगति अच्छे से होगी। तथा सपने में खुद को लैट्रिन करते देखते हैं या फिर किसी दूसरे को करते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ सपना होता है और आने वाले समय में अत्यधिक धन लाभ की ओर इशारा करता है। साथ ही साथ कार्यों में प्रगति की ओर भी इशारा करता है।

सपने में मल को साफ करना

अगर आप सपने देखे की आप स्वयं Potty या मल को साफ कर रहे है तो इससे आपके काम करने में देरी होगी। आपके काम करने में रुकावट आ सकती है।

सपने में पेंट में शौच (मल) कर देना

सपने में पेंट में शौच (मल) कर देने का मतलब होता है कि आप अपने अंदर जो कमियाँ हैं वह किसी और को मत बताइए क्योंकि आप की कमियों के कारण लोग आपकी मजाक उड़ाएंगे।

कहा जाये तो सपने अगर आप कुछ भी गन्दी चीज या वस्तु देखते है तो उसका फल शुभ ही होता है।

6 thoughts on “सपने में Potty (लेट्रिन,मल) देखना

  1. Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it helped me out much.
    I hope to give something back and help others like you helped me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status