सपने में अनजान चेहरा देखना
सपने में अनजान चेहरा देखना यह एक ऐसा स्वप्न है जो कि भविष्य में आने वाले संकेतों को दर्शाता है। जब कोई महिला या पुरुष सपने में किसी अनजान व्यक्ति को देखता है तो यह सपना जिंदगी से जुड़े गहरे राज का पूर्व संकेत देता है। यह सपना बहुत कम लोगों को आता हैं।
कई बार सपनों में अनजाने चेहरे दिखते हैं, जिनसे असल जिंदगी में ना तो कभी मिले और ना कही भीड़ में उन्हें देखा। फिर भी सपनों में आ जाते हैं। कभी दोस्त बनकर तो कभी दुश्मन बनकर।
अगर आपके सपनों में भी अनजाने चेहरे आ रहे हैं। मतलब सपने में अनजाना चेहरा देख रहे हैं तो कोई शक्ति उस समय आप पर नजर रखे हुए हैं।जिसके प्रभाव से सपनों में आपकी मुलाकात किसी अनजान व्यक्ति से होती है। पैरासाइकोलॉस्टि हेलेन टेलर का मानना है कि किसी शक्ति के प्रभाव के कारण आपको सपने में अनजान चेहरे दिखते हैं। अच्छी शक्तियां आपको होने वाली घटना का संकेत देती है या आपसे कुछ कहने की कोशिश करती हैं।
इसके अलावा अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से सपने में मिलते हैं तो इसका एक मतलब है कि आप खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं और आपको किसी की जरूरत है ऐसे मैं अपने अकेलेपन को दुर करने की जरूरत है।
और कई बार वो अनजाने चेहरे भी सपने दिख जाते है जिन्हे आपने कही सिर्फ कुछ पल भर के लिए देखा हो लेकिन वह इतना याद नहीं देने योग्य होते है लेकिन आँखों के द्वारा एक सेकेंड भी देखे चेहरे सपने में आ जाते है।